spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

KTM और Yamaha की ये हैं हवा से बातें करनी वाली बाइक्स, 45 की माइलेज और किफायती कीमत

High speed bikes: युवा हाई स्पीड बाइक्स के दीवाने हैं, यंगस्टर्स को अट्रैक्टिव कलर वाली मोटरसाइकिलें पसंद आती हैं। इसी सेगमेंट की दो बाइक्स हैं KTM 200 Duke और Yamaha FZ S Fi. इन बाइक्स में तेज स्पीड और सेफ्टी के लिए एडवांस फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको इन दोनों बाइक्स की कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

KTM 200 Duke में जबरदस्त इंजन पावर

KTM 200 Duke में 199.5 cc का जबरदस्त इंजन मिलता है। यह बाइक 34.5 kmpl तक की माइलेज देती है। यह यामाह की हाई स्पीड बाइक है, जो महज महज 8.51 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जा रहा है, ये बाइक 1 वेरिएंट में ही अवेलेबल है। केटीएम अपनी इस बाइक को शुरुआती कीमत 1.96 लाख एक्स शोरूम में ऑफर कर रहा है। इसमें में 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक आता है।

Yamaha FZ S Fi की टॉप स्पीड 115 kmph

Yamaha FZ S Fi में 149 cc का इंजन है। यामाहा की बाइक में 45 kmpl की माइलेज मिलती है। इस बाइक में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। बाइक में 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूलेस टायर है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में डिस्क ब्रेक ऑफर किए जा रहे हैं। Yamaha FZ S Fi की यह बाइक पांच कलर ऑप्शन और दो वेरिएंट में आती है। बाइक शुरुआती कीमत    1.22 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts