spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti चुपके से ले आई नई EV Car, सस्ती इतनी की अब Tata की आई शामत

Maruti Suzuki eWX EV car : लोग लंबे समय से जिस कार का इंतजार कर रहे थे वह आ गई, यह है Maruti Suzuki की नई eWX EV car. हाल ही में कंपनी ने इसका पेटेंट करवाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार में   2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जो इसके इंटीरियर लुक्स का किसी स्पोर्ट्स कार की तरह बनाता है।

सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर की रेंज

न्यू जनरेशन के लिए इस कार में ओरेंज और नियोन कलर दिए गए हैं। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 230 किलोमीटर तक चलेगी। कार में डोर पैड और डैशबोर्ड पर अलग रंग के दिए गए हैं। कार की लंबाई 3395 mm और चौड़ाई 1475 mm की है। जिससे यह कार अट्रैक्टिव लगती है। अनुमान है कि यह कार 10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

कार में C-शेप लाइटिंग यूनिट्स

कार में 1620 mm की हाइट रखी गई है, इसमें जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। कार में बॉडी कलर फ्रंट बंपर और बड़े रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। कार में C-शेप लाइटिंग यूनिट्स दी गई हैं। इसके   टॉप मॉडल में अलॉय व्हील,  LED हेडलाइट और टेललाइट  दिए गए हैं। यह कार 2026 में लॉन्च होगी। मारुति अगले कुछ सालों में इंडिया में चार से छह ईवी कार लेकर आने वाला है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts