spot_img
Friday, October 17, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Electric Cycle लवर्स की बल्ले-बल्ले, 4000 में ले जाएं यह डैशिंग लुक्स साइकिल, 80 Km है रेंज

    Omega Black Electric Cycle details in hindi : बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक साइकिल का क्रेज है। युवा वर्ग इसके दीवाने है। अब बाजार में 4000 रुपये में ईवी साइकिल मिल रही है। इस साइकिल को आप पैडल से चला सकते हैं। इसके अलावा यह एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 80 किलोमीटर तक चलती है। इस साइकिल में अट्रैक्टिक ब्लैक कलर और ग्राफिक्स मिलते हैं। हम बात कर रहे हैं Omega Black Electric Cycle की।

    ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

    250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर

    Omega Black Electric Cycle में 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर है। इसकी वजन कम है और यह चलने में बेहद स्मूथ है, बाइक की कीमत 26000 रुपये है। लेकिन 4000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर आप इसे खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको एक तय ब्याजदर पर प्रतिमाह किस्त में पैसे देने होंगे। डाउन पेमेंट और किस्त की अवधि के अनुसार ब्याजदर तय होगी। इसकी अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीक के डीलरशिप पर जाना होगा।

    ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

    साइकिल में डिस्क ब्रेक

    साइकिल में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और इसमें ट्यूबलेस भी दिए गए हैं। ईवी साइकिल में सिंपल हैंडलबार दिया गया है। इसमें मोटे साइज के टायर दिए गए हैं। साइकिल में पानी की बोतल का स्टैंड है। इसमें रात के लिए इंडिकेटर का भी ऑप्शन मिलता है। साइकिल में साइड स्टैंड और लॉक दिया गया है। यह हाई स्पीड साइकिल है।

    ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts