spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

‘शान’ की सवारी Royal enfield या Bajaj Pulsar किसे लेना रहेगा ‘बेस्ट’, किसकी सर्विस कॉस्ट है कम, जानें डिटेल्स

Royal enfield bullet 350 VS Bajaj Pulsar N250: रॉयल एनफील्ड इंडियन मार्केट की चहेती बाइक है, लेकिन इसकी माइलेज और सर्विस कॉस्ट अन्य बाइक्स के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रहती है। आइए आपको इसका बजाज पल्सर N250 से कंपैरिजन कर बताते हैं।

Royal enfield bullet 350

Royal enfield bullet 350 में सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपए एक्स शोरूम में आती है। यह बाइक 349 cc के इंजन के साथ आती है। Royal enfield bullet 350 में 20 bhp की पावर और 27 nm का टॉर्क जनरेट निकलता है। यह बाइक हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आती है। इसमें स्पॉक व्हील मिलते हैं। बाइक का सॉलिड इंजन मैक्सिमम 20 bhp की पावर और 27 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Bajaj Pulsar N250

बाइक में 21.5 Nm का पीक टॉर्क है, जो इसे हाई स्पीड बाइक बनाता है। Bajaj Pulsar N250 में 249.07 cc का इंजन मिलता है। बाइक में चार्जिंग पोर्ट और सिंगल पीस हैंडलबार दिए गया है। यह बाइक 35 kmpl तक की माइलेज देती है। इस बाइक में 24.5 PS की पावर जनरेट होती है। यह बाइक 17-इंच के बड़े अलॉय व्हील के साथ आती है। Bajaj की यह बाइक शुरुआती कीमत 1.78 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह बाइक अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक के साथ मिलती है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts