spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Second Hand cars: खुद की कार खरीदना का सुनहरा मौका, मात्र 2 लाख रुपये में घर ले आइए शानदार कारें

Second Hand cars: आज के समय में खुद की कार खरीदने का मन किसका नहीं होता। हर कोई ये चाहता है कि उसकी खुद की कार हो और वह भी सड़कों पर खुली हवा में ड्राइव कर सकें लेकिन मीडिल क्लास लोगों के लिए बढ़ती महंगाई के बीच नए कार खरीदना एक बहुत बड़ी चुनौती है। इन सबके बीच देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियां अपने सेकेंड हैंड कारों को खुद की वेबसाइटों पर बेचती रहती हैं जिसे आप कम कीमत में खरीदकर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। दरअसल, हाल ही में महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस (mahindrafirstchoice) की  वेबसाइट पर 2 लाख रुपये से सस्ती कीमत में कुछ पुरानी कारें बिक रही हैं। 

स्कोडा फाबिया कार ( Skoda fabia)
वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार, स्कोडा फाबिया कार जोकि 2008 माॅडल है उसे 1 लाख 96 हज़ार रूपए में खरीद सकते हैं। बकौल रिपोर्ट, यह गाड़ी लगभग 81 हज़ार किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है और इसमें पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि गाड़ी के मालिक ने इसे बड़े ही संजीदगी से संवारकर रखा है क्योंकि गाड़ी एकदम नई जैसी लगती है। 

हुंडई सेंट्रो जिंग (Hyundai Santro Xing)

वहीं बात करें हुंडई मोटर कंपनी ने तो इसका एक बहुत की फेमस माॅडल जोकि 2008 है वह भी 1.25 लाख रुपये में बेचा जा रहा है। इस कार का नाम है हुंडई सेंट्रो जिंग और इसमें भी आपको पेट्रोल इंजन ही मिलेगा। वहीं, बताया जा रहा है कि यह कार तकरीबन 67 हज़ार किलोमीटर तक चल चुकी है और इसका काला है। 

होंडा सिविक (Honda Civic)

लगभग 1.25 लाख किलोमीटर तक दौड़ाई जा चुकी होंडा सिविक कार भी आपको 1.25 लाख में मिल जाएगी और यह भी 2008 माॅडल है। इस गाड़ी में भी पेट्रोल इंजन और सबसे अच्छी बात ये है कि इस गाड़ी में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मौजूद हैं जो आपके सफर और भी मज़ेदार बनाएंगे। 
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts