spot_img
Monday, November 3, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Skoda  ने चुपके से कर दी अपनी इस धाकड़ SUV की कीमतों में कटौती, जानें अब कितने की मिल रही  

    Skoda Kodiaq: स्कोडा अपनी गाड़ियों में हैवी बिल्ड क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स के लिए जाना जाता है। कंपनी की गाड़ियों में टचस्क्रीन फीचर्स और रियर सीट पर बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने चुपचाप अपनी Skoda Kodiaq SUV के वेरिएंट लाइन-अप में बदलाव किया है। पहले जहां यह कार तीन वेरिएंट स्टाइल, स्पोर्टलाइन और L&K में आती थी। अब यह केवल L&K वर्जन के साथ पेश की जाएगी।

    10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है

    एक तरफ जहां ऑप्शन कम किए गए हैं तो लोगों का फायदा करते हुए कंपनी ने अपने कार के कीमत 2 लाख रुपये तक कम कर दी है। जानकारी के अनुसार पहले जहां L&K वेरिएंट 41.99 लाख रुपये में आता था अब इस पर दो लाख कम करके यह 39.99 लाख रुपये में मिलेगा। Skoda Kodiaq में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह हाई स्पीड एडवांस कार है।

    ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

    ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

    190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क

    Skoda Kodiaq में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है। सइके चारों व्हील्स को पावर सप्लाई करता है यह हाई स्पीड कार है। कार में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर दिया गया है। इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार सड़क पर  190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क देती है।

    ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

    ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts