Upcoming CNG car: पेट्रोल और डीजल के अधिक दाम होने के चलते इंडियन मार्केट में सीएनजी कारों की हाई डिमांड है। इसी को देखते हुए अब किआ अपनी नई सीएनजी कार भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले टाटा ने नेक्सन का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने का ऐलान किया था। सीएनजी कार में रनिंग कॉस्ट कम होती है। बाजार में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सीएनजी, ब्रेज सीएनजी और हुंडई एक्सटर कार सीएनजी में आते हैं।
सीएनजी के दो सिलेंडर मिलेंगे
ऐसे अनुमान जताया जा रहा है कि हुंडई अपनी वेन्यू को और किआ अपनी सॉनेट में सीएनजी ऑफर कर सता है। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन 2024 दीपावली तक कंपनियां अपनी कई सीएनजी कार लॉन्च करने वाली हैं। टाटा नेक्सॉन सीएनजी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। यह कंपनी की हाई सेल कार है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी नेक्सॉन सीएनजी में डुअल सीएनजी सिलेंडर ऑफर कर सकती है।
ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले
ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल
सीएनजी कारों में यह फीचर्स भी मिलेंगे
-एडवांस्ट ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, हादसों से पहले अलर्ट करता है
-हिल होल्ड असिस्ट, पहाड़ों पर कार को चलाने में मददगार
-ड्राइवर केबिन समेत छह एयरबैग मिलेंगे
-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल
-मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड और 6 स्पीड गियरबॉक्स
-डुअल कलर ऑप्शन और अलॉय व्हील
-एलईडी लाइट और रियर सीट पर चाइल्ड एंकर
ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले
ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल