spot_img
Friday, December 13, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Nexon: मारुति ब्रेजा से सस्ती मिल रही है टाटा की ये 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग एसयूवी, जानें क्या है फीचर्स

Tata Nexon: आज के समय में ज्यादातर लोग कार खरीदते समय उसके सेफ्टी फीचर्स पर बहुत ध्यान देते हैं। अगर आप भी किसी ऐसी सेफ्टी फीचर्स कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग एसयूवी के बारे में बताते हैं। सब-4 मीटर एसयूवी में सबसे ज्यादा मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियां इस सेगमेंट बिक रही है। आपको बता दें, टाटा नेक्सन और मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा सबसे ज़्यादा बिक्री वाली कार है, तो वहीं सेफ्टी रेटिंग की बात आती है, तो टाटा नेक्सन ने 5 स्टार सेफ़्टी रेटिंग हासिल की है।

टाटा नेक्सन

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये के बीच है। हाल ही में टाटा नेक्सॉन को रेड डार्क एडिशन में लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 12.35 लाख रुपये है। टाटा की ये 5 सीटर एसयूवी है, जिसका बूट स्पेस 350 लीटर का है। टाटा नेक्सॉन को कंपनी ने पेट्रोल और डीज़ल दोनों ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें पहला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 120पीएस/170एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया है, जो 115पीएस/260एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसके दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया है।

फीचर्स

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) में फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट्स, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts