spot_img
Friday, December 13, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Jeep Wrangler: जीप रैंगलर फेसलिफ्ट वर्जन से कंपनी ने उठाया पर्दा, मिलेंगे ये फीचर्स; जानें कब होगी लॉन्च

Jeep Wrangler 2024: जीप कार निर्माता कंपनी ने अपनी ऑफरोडर एसयूवी जीप रैंगलर के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने लगभग 5 साल बाद इस कार को नए रूप में पेश कर इसके फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में पेश किया है। कंपनी ने इस कार को साल 2017 में लॉन्च किया था और अब जीप रैंगलर ग्राहकों के बीच नए अवतार में दिखेगी। जीप कंपनी ने हाल ही में जीप रैंगलर फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया है, जिसमें नए फीचर्स और डिजाइन देखने को मिलेंगे।

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट का डिजाइन

जीप की नई रैंगलर फेसलिफ्ट (Wrangler facelift) में कंपनी ने नया ग्रिल दिया है। हालांकि कंपनी ने इसमें प्रतिष्ठित 7-स्लॉट डिजाइन को पहले जैसा ही रखा है और पहले की अपेक्षा इसके स्लॉट को ज्यादा पतला कर दिया गया है। वहीं, 2024 Jeep Wrangler में नई ग्रिल के साथ कुल 10 अलग-अलग अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिनका साइज 17 से लेकर 20 इंच तक हो सकता है। वहीं, इसमें ‘स्काई वन-टच पावरटॉप’ के साथ नए सॉफ्ट और हार्ड टॉप ऑप्शन भी दिए हैं।

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट का फीचर्स

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट मी दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही टचस्क्रीन सिस्टम को शामिल करने के लिए सर्कुलर एसी वेंट के डिजाइन को बदल दिया है और 12-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स के साथ-साथ एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है।

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट का इंजन

2024 जीप रैंगलर फेसलिफ्ट में कंपनी ने 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड प्लग-इन हाइब्रिड इंजन दिया है, जो 375 hp और 639 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 270 hp और 410 nm टॉर्क करता है। 3.6-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड V6 इंजन के साथ 285 hp पावर और 353 nm की पावर और 6.4-लीटर NA V8 इंजन के साथ 470 hp की अधिकतम शक्ति और 639 Nm जेनरेट करता है। वहीं, कंपनी ने इसमें 6-स्पीड एमटी के साथ-साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिए हैं।

भारत में कब होगी लॉन्च

जीप कंपनी ने भारत में 2024 रैंगलर की बुकिंग शुरू कर दी है और आने वाले महीनों में इस एसयूवी कार के डीलरशिप पर पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि भारत में ये 2024 तक लॉन्च हो सकती है। आपको बता दें, कंपनी ने अभी इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts