spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Creta, Seltos की उड़ी नींद, Toyota ले आया इनसे सस्ती SUV कार, यहां जान लें पूरी डिटेल

Toyota urban cruiser taisor: इंडियन कार बाजार में अगर कोई कार इन दिनों सबसे ज्यादा बिक रही है तो वह हैं एसयूवी गाड़ियां। इस सेगमेंट में क्रेटा, सेल्टोस और ब्रेजा की सबसे हाई डिमांड है। अब टोयोटा कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की इस मार्केट पर अपना कब्जा करना चाहता है। यही वजर है कि कंपनी अपनी नई कार Toyota urban cruiser taisor को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है। फिलहाल यह ग्लोबल मार्केट में मौजूद है।

कम कीमत में सभी एडवांस फीचर्स

आइए आपको इस कार के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं। कार में 99 bhp की पावर मिलेगी। यह कार अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आएगी। कार में 147 Nm का पीक टॉर्क निकलेगा जो इसे हाई स्पीड देगा। अनुमान है कि Toyota taisor का बेस मॉडल 10 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

हाई पावर इंजन और सेफ्टी फीचर्स

कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, इसमें E, S, G और V चार वेरिएंट मिलेंगे। कार कार में क्रूज कंट्रोल और बड़े टायर साइज मिलते हैं। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। Toyota Urban Cruiser Taisor में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा। इसमें 360 डिग्री कैमरा और LED हेडलाइट दी गई हैं। कार में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का सेफ्टी फीचर मिलेगा, जो कार को सड़क हादसों से बचाता है। यह हाई स्पीड कार है, जो कई अट्रैक्टिव कलर में आती है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts