spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

आ गया TVS का सबसे सस्ता स्कूटर, हाई क्लास फीचर्स और धाकड़ माइलेज

TVS iQube new variant: टीवीएस का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले हफ्ते लॉन्च होगा। यह ईवी स्कूटर होगा जो बाजार में Ola और Ather के स्कूटरों को टक्कर देगा। यह नया स्क्टर फुल चार्ज होने पर करीब 75 km तक की रेंज देगा। आइए आपको इस स्कूटर की पूरी डिटेल बताते हैं।

स्कूटर में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार TVS अपने ग्राहकों के लिए अपने iQube का नया वेरिएंट लेकर आने वाला है। यह इसके पुराने वेरिएंट से सस्ता और न्यू जनरेशन होगा। इसमें अट्रैक्टिव लुक्स के साथ हाई क्लास फीचर्स मिलेंगे। इस स्कूटर में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिटस्म मिलेगा। इसमें सिपंल हैंडलबार और एलईडी लाइट दी गई हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

स्कूटर में 32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज

नए TVS iQube में 2.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपये है। यह नया स्कूटर 20 मई को लॉन्च होगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सर्पोट है और यह 2 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाता है। इस स्कूटर में 32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज भी मिलता है। इसमें 17.78cm का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है। डेली के लिए यह एक अच्छा है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, चंद सेकंड में 60 की स्पीड पकड़ लेता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts