spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Volkswagen ले आया 7 Seater नई कार, इसे देखकर उड़े सबके होश, यहां जानें फुल डिटेल

    Volkswagen Tayron: फॉक्सवैगन अपनी नई कार लेकर आई है, ये कंपनी की सात सीटर कार है, जिसमें एडवांस् सेफ्टी फीचर्सके साथ बिगर स्पेस दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार को बीजिंग मोटर शो में पेश किया था। कार में वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, 10-पॉइंट मसाज सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। एडीएएस से कार के आसपास व्यक्ति या कोई वाहन आने पर ये ऑडियो और वीडियो अलर्ट करता है।

    हाइब्रिड इंजन का भी मिलेगा

    फॉक्सवैगन ने नई Tayron SUV की लंबाई 4735mm, चौड़ाई 1859mm और ऊंचाई 1682mm है। ये कार क्रूज कंट्रोल और बड़ी एलईडी हेडलाइट के साथ आएगी। कार में 3 स्क्रीन मिलेंगी, इसमें डिजिटल कंसोल दिया गया है, जो इसके लुक्स का एन्हांस करता है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग से स्क्रीन दी गई है। ग्लोबल मार्केट ये कार पेट्रोल, डीजल और प्लग-इन-हाइब्रिड के साथ आएगी। इलेक्ट्रिक मोटर से कार में एडिशन पावर मिलती है।

    ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

    ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

    कार में स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल

    Volkswagen Tayron में 2.0 लीटर यूनिट और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आएगी। कार में सीएनजी इंजन नहीं मिलेगा। अनुमान है कि ये कार 2025 तक भारने में खरीदने के लिए मिलेगी। इस कार की पिछली सीट पर चाइल्ड एंकर मिलेगा। यह हाइ स्पीड कार है, जिसमें डुअल टोन कलर का ऑप्शन मिलेगा। कार में स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल बनाई गई है।

    ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

    ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts