spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Old Coin: शहीद भगत सिंह की तस्वीर वाला ये 5 रुपये का सिक्का आपको बनाएगा लखपति, जानिए कितनी है इसकी कीमत

Old Coin: आजकल अमीर बनने के सपने हर कोई देखता है और थोड़ी सी मेहनत व लगन करने पर लोग अपने ये सपने पूरे भी कर लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता अगर आपके पास कुछ ऐसा है जो आपके घर बैठे-बैठे करोड़पति या लखपति बना सकता है। दरअसल, हम बात कर रहे पुराने सिक्के व नोट की जिन्हें अगर आपने संभालकर रखा है तो आप मिनटों में लखपति बन सकते हैं। बिल्कुल सच है कि पुराने सिक्के अब लाखों रूपये में बिक रहे हैं। आपके भी अगर ऐसे पुराने एंटिक सिक्के हैं तो बहुत जल्द आप बहुत सारे पैसें कमा सकते हैं। ये सिक्के आनॅलाइन वेबसाइट पर अच्छी कीमत पर खरीदे जा रहे हैं। आपके पास सिक्का जितना पुराना होगा, उसकी कीमत उतनी ही अधिक होगी। आज हम आपको 5 रुपये के पुराने सिक्के के बारे में बताएंगे जो आपको घर बैठे लखपति बना देगा। 

सिक्के में ये होनी चाहिए खासियत

5 रुपये का ऐसे सिक्के जो बहुत पुराने हैं उनकी काफी डिमांड हो रही है। ऐसे में अगर आपके पास 5 रुपये का ऐसा सिक्का है जिस पर 1907-2007 लिखा है और स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) की तस्वीर है तो इन्हें आप घर बैंठे 15 लाख में आसानी से बेच सकते हैं। इन सिक्कों को आप कहा इन वेबसाइट पर coinbazzar.com, ebay.com, quikr.com बेच सकते हैं। 

Online कैसे बेचे नोट? 

रुपए के सिक्के को आप www.ebay.com या  www.cinebazaar.com वेबसाइट पर बेच सकते है। सिक्के को बेचने के लिए सबसे पहले आपको इन दोनों वेबसाइट में से किसी एक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आप अपना नाम ,पता ,फ़ोन नंबर या ईमेल आईडी इस वेबसाइट पर दर्ज करे। फिर जो रुपए सिक्का आपके पास है उसकी एक स्पष्ट सी फोटो वेबसाइट पर अपलोड करे। जिसके बाद वेबसाइट आपके द्वारा दी गयी सूचना को एक विज्ञापन के रूप में उन लोगो तक पहुंचाएगी जो सिक्का को खरीद रहे है। आपके द्वारा दिए गए  कॉन्टैक्ट पर खरीददार आपसे संपर्क करेंगे और फि आप अपने सिक्के की सही कीमत लगाकर बेच सकते है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts