spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Old Note: घर की जितोरी में पड़ा ₹100 का ये नोट चंद मिनटों में बनाएगा लखपति, आज ही करें तलाश

    Old Note: अक्सर देखा जाता है कि हम कुछ ऐसे नोट संजोकर रखते है जिनमें कुछ खासियत होती है या फिर उन पर कुछ लक्की नंबर अंकित रहते है। आज के समय में पुराने नोट और सिक्के अच्छी कीमत पर बेचें जा रहे है तो अगर आपके पास भी है कोई पुराने नोट या सिक्के तो आप बनने वाले है लखपति। अगर आपने भी 100  रुपये का कोई पुराना नोट अपनी गुल्लक या खजाने में रखा हुआ है तो आपके काम की खबर हो सकती है। इन दिनों विश्व बाजार में कुछ वेबसाइट पुराने नोटो और सिक्कों की नीलामी कर रही हैं जो एंटिक और यूनिक है। 

    क्या हो नोट की खासियत? 

    100 रूपये के इस नोट के सामने वाले हिस्से पर ऊपर हिंदी और अंग्रेजी में “भारतीय रिजर्व बैंक” मुद्रित होना चाहिए। वहीं, नोट के बाईं ओर एक सफेद पट्टी और साथ में  अंग्रेजी में 100 रुपये लिखा हुआ है। नोट के ऊपर और नीचे नोट का सीरियल नंबर भी अंकित है और नोट के नीचे गवर्नर का हस्ताक्षर है। इस नोट के पिछले हिस्से पर सबसे ऊपर हिंदी देवनागरी भाषा में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भी लिखा हुआ है। इसके साथ ही बीच में “हीराकुंड बांध” की फोटो लगी है। नोट के बाईं ओर एक सफेद पट्टी और उसी तरफ हिंदी में 100 रुपये मुद्रित है।

    इन नोटों पर चार अलग अलग रिज़र्व बैंक के गवर्नर एस जगन्नाथन, केआर पुरी, एम नरसिम्हम, आईजी पटेल के समय में जारी किए गए थे। अगर आपके पास ऐसे नोट हैं जिन के ऊपर इन चारो गवर्नरों में से किसी एक के हस्ताक्षर अंकित हो, तो आप वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर अपना अकाउंट बना सकते हैं। यहां इस नोट की तस्वीर और अपनी डिटेल्स डालकर इसकी कीमत तय कर सकते हैं। आनॅलाइन वेबसाइट पर पुराने नोटों की अच्छी मिल रही है। साइट पर जाकर आपको नोट की साफ और अच्छी फोटो अपलोड करनी है। 

    coinbazzar.com, ebay.com, quikr.com

    ऊपर दी हुई वेबसाइट में से किसी भी एक वेबसाइट पर क्लिक करें। उसके बाद अपने आप को रजिस्टर करों। फिर अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें। अपने नोट की साफ और क्लियर फोटो अपलोड करें। इसके बाद आपके नोट की फोटो विज्ञापन के तौर पर पब्लिश हो जाएगी और जो भी कस्टमर्स आपके नोट को खरीदने का इच्छुक होगा, आपसे सम्पर्क करेगा।

    Also Read: Old Note: बनना चाहते हैं मालामाल तो आज ही घर में तलाशे ₹50 का ये नोट, जानें पूरी डिटेल
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts