इजराइली सेना ने शुक्रवार को गाजा में अपने ही तीन नागरिकों को गोली मार दी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इन तीनों नागरिकों को हमास ने 7 अक्टूबर को बंधक बनाया था। इजराइली डिफेंस फोर्स ने कहा कि हम इस घटना की जिम्मेदारी लेते हैं।
During combat in Shejaiya, the IDF mistakenly identified 3 Israeli hostages as a threat and as a result, fired toward them and the hostages were killed. 1/1
— Israel Defense Forces (@IDF) December 15, 2023
इजराइल ने अपने ही नागरिकों को मारी गोली
इजराइल की तरफ से कहा गया है कि गाजा सिटी के शिजैया इलाके में एक ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान सैनिकों को लगा कि ये लोग उनके लिए खतरा हैं। जिसके चलते इन तीनों को गोली मारी गई है। तीनों नागरिकों को गोली मारने के बाद जब शवों के पास पहुंचे तो उनकी पहचान हुई। पता चला कि वो इजराइल के ही नागरिक हैं।
ऐसे हुई नागरिकों की पहचान
इजराइली सेना ने कहा कि गाजा में एलोन शमरिज, योतम हैम और समेर अल-तलालका की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शायद ये तीनों हमास की कैद से बचकर भागे थे। वहीं इजराइली सेना गाजा में कब्रिस्तानों को भी तबाह कर रही है। बताया जा रहा है कि इजराइली टैंकों ने शाजाये शहर के ट्यूनीशियाई कब्रिस्तान, जबलिया के अल-फलूजा कब्रिस्तान समेत 6 कब्रिस्तानों को तबाह कर दिया।
अमेरिका में इस मामले में टीचर गिरफ्तार
इसके अलावा अमेरिका में एक 51 साल के टीचर बेंजामिन रीज को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने 3 मुस्लिम छात्राओं को गला काटने की धमकी दी थी। इजराइल हमास के बीच जंग को 50 दिन होने वाले है। इस जंग में अब तक गाजा के 18 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। वहीं, हमास के हमले में 1200 इजराइली मारे गए।