spot_img
Saturday, December 14, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

दिल जले आशिक ने दुल्हन के पिता को दी धमकी, सहरा पहने दूल्हे को दे डाली मारने की चेतावनी

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के इस्लामाबाद इलाके में एक सिरफिरे आशिक की सनक ने हड़कंप मचा दिया। ठुकराए गए आशिक शान ने शादी से इंकार करने पर दुल्हन के पिता को धमकी दी कि अगर बारात आई, तो सबसे पहले सहरा पहने दूल्हे को गोली मार देगा। एक सिरफिरे आशिक की सनक ने परिवार और इलाके में दहशत फैला दी है. फ़िलहाल वो पुलिस की गिरफ्त में है.

क्या है पूरा मामला?

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट ,इस्लामाबाद में रहने वाली युवती से दिल लगा बेठा शान नाम का लड़का. घटना तब हुई जब शान को पता चला कि युवती का निकाह हापुड़ के एक मंडप में होने वाला है। शान ने युवती से शादी के लिए कुछ महिनों पहले प्रस्ताव भेजा था. जिसे उसके पिता ने ठुकरा दिया था. लड़के की जिद के चलते बाद में पंचायत भी हुई थी. पंचायत का फैसला हुआ था कि शान कभी युवती या उसके परिवार को परेशान नहीं करेगा, लेकिन शान नहीं माना। निकाह के दिन शान ने अपनी धमकी से फिर से परिवार को झकझोर दिया। उसने युवती के घर पहुंचकर उसके पिता को धमकाते हुए कहा कि अगर बारात आई, तो सबसे पहले वह सहरा पहने दूल्हे को गोली मार देगा। शान की धमकी से डरकर परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपी शान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसके परिवार को भी नजरबंद कर दिया। पुलिस ने निकाह के दौरान मंडप पर भारी सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात कर दी.

Hapur: फ़ोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप..जाने पूरा मामला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts