Kannauj Rape News : कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक किशोर ने चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
वहीं ग्रामीणों ने आरोपी किशोर की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे पुलिस की हिरासत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। रेप की सूचना मिलते ही एसपी, सीओ के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की।
पड़ोस में रहने वाले किशोर ने दिया घटना को अंजाम
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खेल रही चार वर्षीय मासूम बच्ची को पड़ोस का ही एक किशोर बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे बच्ची की हालत बिगड़ गई।
जानकारी पर पहुंचे परिजन व अन्य ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। उधर सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस आरोपी किशोर को पकड़कर अपने साथ ले गई’ बच्ची की हालत बिगड़ते देख उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
आरोपी किशोर की हालत गंभीर, इलाज जारी
वहीं घायल आरोपी को पुलिस इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले गई। वहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। उधर इस मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, सीओ सिटी कमलेश कुमार, सीओ तिर्वा डॉ प्रियंका वाजपेई ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायल बच्ची का हालचाल लिया।
एसपी ने बताया कि बच्ची के साथ रेप का मामला संज्ञान में आया है। मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।