spot_img
Sunday, September 7, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

UP NEWS: लखनऊ में IIT- JEE के छात्र की मौत से मचा बवाल! छत से कूदकर दे दी जान

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हाल ही में एक बच्चे ने कोचिंग की 7वी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस मौके पर बॉडी अस्पताल ले गई पर बच्चा बच नहीं सका. लड़के का नाम आदित्य दुबे है. छात्र आदित्य दुबे जनकपुरम सहारा एस्टेट के पास रहने वाला था.पुलिस का कहना है की सुबह सातवें मंजिल से कूदकर बच्चे ने अपनी जीवन रेखा वहीं खत्म कर दी. फिलहाल पुलिस इस केस में जांच कर रही है.

आखिर क्या है मामला?

इस केस ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. सूचना के अनुसार हजरतगंज कॉमर्स हाउस बिल्डिंग में यह हादसा हुआ था. पुलिस का कहना है कि मोबाइल और बैग को भी वह अपने साथ लेकर गया था और छलांग लगा दी. पूरा का पूरा फर्श खून से सना हुआ था. गार्ड ने जब सूचना दी तो पुलिस कर्मी उसे अस्पताल ले गए पर वहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कोचिंग के मालिक से उसके पिता का नंबर लेकर उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी दे दी थी. फॉरेनसिक टीम ने वहा छानबीन कर ली है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या का कारण जानने में जुटी हुई है. वह कोचिंग के शिक्षकों से लेकर हर एक सहपाठी से मिलकर बातें पूछने की कोशिश कर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि छात्र की कॉल डिटेल्स भी चेक की जा रही है.

NCRB की सुसाईड रेट की रिपोर्ट

1966 में पहली बार प्रकाशित रिपोर्ट के बाद से आत्महत्या की दर में नाटकीय वृद्धि देखी गई है। 2022 में, आत्महत्या का दर 2021 से 4.2% बढ़कर 12 से 12.4 प्रति 100,000 जनसंख्या (1,64,033 से 1,70,924) हो गया है. यह 56 वर्षों में दर्ज किया गया सबसे अधिक दर है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts