spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    इन सितारों को फैंस बता चुके है जोरू का गुलाम, रणवीर सिंह से लेकर विक्की कौशल का नाम भी है शामिल

    Joru ka Gulam: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर विक्की कौशल (Vicky Kaushal)तक बॉलीवुड के ये सितारे अपनी पत्नियों के प्यार में इस कदर डूबे हुए हैं कि इन सितारों को फैंस ने ‘जोरू के गुलाम’ का टैग दे दिया है.

    ग्लैम भरी मायानगरी में सच्चा प्यार कम ही देखने को मिलता है. इसके बावजूद कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने प्यार की मिसालें दी हैं। इन स्टार्स का अपनी पत्नियों के लिए प्यार देखकर खई फैन्स ने इन स्टार्स को ‘जोरू के गुलाम’ का टैग दे दिया है। इन सितारों में फिल्मी सितारे विक्की कौशल से लेकर अक्षय कुमार समेत कई सितारों के नाम हैं. इन सितारों ने अपने प्यार के बारे में खुलकर बात की है। जिसके चलते कुछ फैंस ने इन स्टार्स को ‘जोरू का गुलाम’ का टैग भी दे दिया है। यहां सूची देखें।

    विक्की कौशल भी अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के दीवाने हैं। हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म स्टार विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम मेरा में नजर आएंगे. रणबीर और विक्की उतने ही अच्छे दोस्त हैं जितने कैटरीना और रणबीर हैं। दरअसल, दोनों स्टार्स का ब्रेकअप एक बुरे नोट पर खत्म हुआ। अब देखना होगा कि दोस्ती की जगह प्यार कटरीना को विक्की चुनेंगे या नहीं? फैंस ने पहले ही विक्की कौशल को कैटरीना कैफ पर अपनी जान डालते हुए देखा है

    फिल्म स्टार रणबीर कपूर भी अपनी पत्नी आलिया भट्ट से प्यार करते हैं। फिल्म स्टार ने शमशेरा के दौरान दिए इंटरव्यू में खुलकर कहा था कि आलिया से शादी करने के बाद उनकी जिंदगी काफी स्थिर हो गई है।

    ऐसे ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब अक्षय कुमार हाल ही में एक्ट्रेस समांथा के साथ कॉफी विद करण 7 पहुंचे थे। इस दौरान फिल्म स्टार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना से जुड़े हर सवाल को बड़ी ही समझदारी से टालते नजर आए। इस एपिसोड के बाद अक्की के फैंस भी हंस पड़े।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts