spot_img
Monday, November 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

शिल्पी राज का नया गाना ‘नखरा हजार’ हुआ रिलीज, वायरल हो रहा वीडियो

Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग क्वीन और एमएमएस कांड से सुर्खियों में आईं शिल्पी राज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. शिल्पी राज के गाने यूट्यूब पर रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो जाते हैं। ऐसे में भोजपुरी के दर्शक शिल्पी के गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

वायरल हुआ ‘नखरा हजार’
ऐसे में शिल्पी राज के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। ट्रेंडिंग स्टार शिल्पी राज की आवाज में सारेगामा हम भोजपुरी का एक गाना रिलीज किया गया है जिसने रिलीज के साथ ही बवाल मचा दिया है. यह गाना ‘नखरा हजार’ यहां रिलीज किया गया है। इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपर हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस रति श्रीवास्तव नजर आ रही हैं.शिल्पी राज के इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इस गाने को 6 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के वीडियो में रति श्रीवास्तव और एक्टर के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

‘टी-शर्ट झलकउवा’ फैंस को आया पसंद
शिल्पी राज ने इस गाने ‘नखरा हजार’ (Nakhra Hazar) को रॉकी राजा के साथ मिलकर गाया है. शिल्पी राज के इस गाने के बोल अजीत मंडल ने लिखे हैं, इसके संगीतकार शुभम राज हैं. इसके निर्देशक रोहन राउत हैं. जबकि इस वीडियो के कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा और बिक्रम पासवान हैं. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 700 से ज्यादा लोगों ने लाइत किया है, जबकि 100 लोनों ने इस पर कमेंट किया है. आपको बता दें कि शिल्पी राज की ‘टी-शर्ट झलकौवा’ के आखिरी वीडियो को फैंस ने खूब पसंद किया था। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने के वीडियो को फैंस ने इतना प्यार दिया है, इसे अब तक एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts