spot_img
Monday, December 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कोमल रंगीली का ये बैकब्रेकिंग डांस देख चाचा का आया दिल, देखा क्या?

Haryanvi Dance: हरियाणा और राजस्थान की जानी-मानी डांसर कोमल रंगीली (Komal Rangili ) इन दिनों यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रही हैं। कोमल रंगीली के राजस्थान से लेकर हरियाणा तक खूब फैन है। डांसर कोमल रंगीली (Komal Rangelli) आएदिन अपने हॉट मूव्स का तड़का लगाती रहती हैं। वहीं इन दिनों कोमल का एक पुराना गाना यूट्यूब पर पब्लिक के तन बदन गर्मी ला दे रहा है क्योंकि इसमें स्टेज पर ऐसी मलाईदार कमर मटका रही हैं, जिसे देखकर लोगों का मुंह चिकना हुआ जा रहा है। कोमल रंगीली के डांस देख ताऊ भी मचल जाते हैं। यहां देखे कोमल रंगीली का पूरा वीडियो…

अब एक बार फिर कोमल रंगीली का जोरदार डांस देखने को मिल रहा है. इस दौरान वह बेहद क्यूट डांस कर लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा रही हैं. आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब पर टोटल डांस (TOTAL DANCE) के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

कोमल रंगीली के इस वीडियो को अब तक 27000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं। इससे पता चलता है कि कोमल रंगीली के इस डांस वीडियो को कितना पसंद किया जा रहा है.
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts