spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bhojpuri Hot Video: यूलिया ने पवन सिंह से ऐसा क्या कहा कि पावरस्टार रोने लगा, वीडियो हुआ वायरल

    Bhojpuri Hot Video: अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के दम पर भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने से पहले अपने गानों के जरिए खुद को सुपरस्टार बनाया था. पवन सिंह ने भोजपुरी के मंच से शुरुआत करके यह सफलता हासिल की। एक सफल अभिनेता बनने से पहले पवन सिंह के गाने इतने सुपरहिट थे कि आज आप उन्हें दुनिया के हर कोने में बजाते हुए सुन सकते हैं।निधि झा को पवन सिंह के गाने ‘लूलिया मांगेली, लूलिया का मांगेली’ से लूलिया गर्ल के रूप में भी पहचान मिली और आज उन्हें भोजपुरी दर्शकों के बीच किसी परिचय की जरूरत नहीं है. भोजपुरी में करोड़ों लोग हैं जो इन दोनों को पसंद करते हैं.

    पवन सिंह की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। पवन सिंह और निधि झा की सुपरहिट फिल्म जिद्दी का गाना यूट्यूब सर्च लिस्ट में नंबर वन पर आ गया है. इस गाने को जमकर सर्च किया जा रहा है. इस फिल्म में पवन सिंह के साथ भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा और लूलिया के नाम से मशहूर पवन सिंह की बेस्ट पार्टनर निधि झा नजर आ रही हैं. यह गाना ज़िद्दी फिल्म का एक दर्दभरा गाना है। जो आपको रुला देगा।

    फिल्म जिद्दी के इस गाने ‘पूछ के बताव्स चांद’ में पवन सिंह और निधि झा काफी दर्द में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ये गाना देखकर आप भी कराह उठेंगे. इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 113,883,798 बार देखा जा चुका है। वहीं इस गाने के वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. इस गाने को पवन सिंह और खुशबू जैन ने गाया है।

    ज़िद्दी फिल्म के इस गाने के बोल विभाकर पांडे ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत छोटे बाबा ने दिया है, फिल्म का निर्माण मुकेश गुप्ता ने किया है और बाली ने निर्देशन किया है। फिल्म के इस गाने को आप वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

    Read Also : नीलकमल सिंह ने जोया से पूछा ‘देले बडू सज काना चुक के’, वीडियो वायरल

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts