spot_img
Wednesday, December 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bhojpuri Hot Video: लाल साड़ी में जब थिरकी ये लड़की तो रूक गई सबकी धड़कनें, देखे वीडिय

Bhojpuri Hot Video: शिल्पी राज (Shilpi Raj) और प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) के सुपरहिट भोजपुरी गाने छोटी तोहरा छोटी से छोटा लगता पर डांस करती एक देसी गर्ल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की लाल साड़ी में जमकर लहराती नजर आ रही है. जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव अपने हर गाने से बवाल मचाते हैं. इस बीच एक के बाद एक उनके कई गाने रिलीज हुए जो खूब सुने जा रहे हैं. ऐसा ही एक गाना कुछ समय पहले रिलीज हुआ था ‘छोटा तोहरा छोटे से छोटा लगता है। ये गाना इतना हिट हुआ कि आज भी उनके फैंस इस पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे इंस्टाग्राम यूजर शिवानी ठाकुर ने बनाया है.

यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने डांस के लिए मशहूर शिवानी ठाकुर कई भोजपुरी गानों पर डांस करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने साड़ी में पवन सिंह के गाने ‘लहंगवा लास कर्ता’ पर साड़ी पहनकर डांस किया. उनका ये वीडियो खूब देखा गया. इस वीडियो में शिवानी छत पर पवन सिंह के गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. अब प्रमोद प्रेमी यादव के इस हिट गाने पर बना उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Also Read: काजल राघवानी से इतना प्यार करते हैं खेसारी लाल, आंखों में लिए इशारे करने लगे, देखें वीडियो

भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव के गाने ‘छोटी तोहरा छोटी से छोटा लगता’ की बात करें तो यह गाना यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. गाने को प्रमोद प्रेमी और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है। गाने में प्रमोद प्रेमी के दबंग अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया. साथ ही गाने के म्यूजिक ने लोगों का दिल जीत लिया था. गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा था और संगीत आर्य शर्मा ने दिया था। गाने का निर्देशन टिंकू रॉय ने किया था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts