spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bhojpuri Hot Video: निरहुआ ने बुझाई मधु शर्मा की प्यास, बारिश में भीगते हुए रोमांस

    Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की निरहुआ (Nirahua) और एक्ट्रेस मधु शर्मा (Madhu Sharma) की जोड़ी को भी लोग देखना पसंद करते हैं. निरहुआ और मधु शर्मा जब भी किसी फिल्म में साथ नजर आते हैं तो तहलका मच जाता है. अब हाल ही में उनका एक गाना सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है. इस गाने का टाइटल है प्यार तन की बुझाजा.

    Also Read: Bhojpuri Hot Video: पवन सिंह और मोनालिसा ने किया जबरदस्त रोमांस, फैंस के भी उड़ गए होश

    इस गाने को दिनेश लाल यादव और मधु शर्मा पर फिल्माया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ और मधु शर्मा बारिश में भीगते हुए खुले आसमान के नीचे रोमांस कर रहे हैं. दोनों को देखकर लगता है कि इन पर प्यार है. बता दें कि इस गाने को पामेला जैन ने गाया है. जबकि इस गाने के बोल लिखे गए हैं और इसका संगीत धनंजय मिश्रा ने दिया है. ‘प्यार तन के बुझा जा’ गाने को अब तक 1,507,237 व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को ईशर भोजपुरी नाम के चैनल ने अपलोड किया है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts