spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bhojpuri Hot Video: बोल्डनेस की क्वीन है पवन सिंह की हीरोइन लूलिया, अंदाज देख उड़ जाएंगे होश

    Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) और अभिनेत्री निधि झा (Nidhi jha) की जोड़ी इंडस्ट्री के पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. फैंस को उनके बीच की बोल्ड केमिस्ट्री काफी पसंद आती है. दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है, जिनके गाने भी ब्लॉकबस्टर रहे हैं। इनमें से ‘लूलिया का मांगे’ और ‘ढिबरी में राहुए न तेल’ रही हैं।

    अब इसी जोड़ी का रोमांटिक गाना ‘ढिबरी में राहुवे ना तेल’ (Bhojpuri Romantic Songs) का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. इसे खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें निधि का बोल्ड अंदाज देखकर उनके होश उड़ जाने वाले हैं.

    Also Read: काजल राघवानी को घायल कर प्रदीप पांडेय ने किया ‘चुम्मा ले लेके’, किया हंगामा

    वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से भोजपुरी गाने ‘ढिबरी में राहुवे ना तेल’ का वीडियो जारी किया गया है. इसमें देखा जा रहा है कि गाने के वीडियो को 146 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसमें देखा जा रहा है कि एक्ट्रेस निधि झा पवन सिंह के प्यार में नजर आ रही हैं और वह पवन सिंह के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री दिखा रही हैं. फैंस भी उनके रोमांस के तेवर को पसंद कर रहे हैं. इसी वजह से इस गाने को 146 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

    आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘क्रैक फाइटर’ का गाना है. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इससे पहले पवन सिंह और ‘लूलिया’ यानी निधि झा का गाना ‘लूलिया का मांगे’ काफी वायरल हुआ था, जिस पर दर्शकों ने खूब प्यार बरसाया था. ये भोजपुरी फिल्म ‘सत्या’ का गाना है. अभिनेता की दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं।

    और भी ज़्यादा मजेदार और रोमांटिक खबरों के लिए यह क्लिक करें | 👇 👇

    Also Read: काजल राघवानी से इतना प्यार करते हैं खेसारी लाल, आंखों में लिए इशारे करने लगे, देखें वीडियो

    Also Read: खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का नया गाना मकाई के बाल ले लासहुआ वायरल, जानिए एक दिन में कितने व्यूज

    Also Read: Bhojpuri Hot Video: देखिए काजल राघवानी और खेसारी लाल की रोमांटिक कैमेस्ट्री, फैंस ने की वाहवाही

    Also Read: लाभ की लालटेनलेकर मधु शर्मा को ढूंढ़ने निकले खेसारी लाल

    Also Read: खेसारी ने काजल से कहा तोहर पायल के बजे रंगबाज‘, मिला ऐसा जवाब

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts