spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bhojpuri Song: दो लैलाओं के बीच फंसा छैला बना प्रदीप पांडेय चिंटू, वायरल हो रहा वीडियो

    Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और चॉकलेटी अभिनेता के साथ-साथ बेहतरीन गायक प्रदीप पांडेय चिंटू की आज किसी पहचान में कोई दिलचस्पी नहीं है. प्रदीप पांडे चिंटू के गाने रिलीज कर यूट्यूब पर खूब धमाल मचाते हैं. चिंटू पांडे ने भोजपुरी की बेहतरीन फिल्मों में से एक में काम किया है। आज हम आपके बीच आए चिंटू पांडेय के गीत में प्रदीप पांडे चिंटू छैला रह गए हैं और दो लैलाओं के बीच फंस गए हैं.

    आपको बता दें कि प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘दीदी के देवर दिल ले गेल’ के गाने ‘ईगो छैला पे दू गो लैला’ ने यूट्यूब पर बवाल मचा दिया है. इस गाने का वीडियो अभी भी यूट्यूब पर देखा जा रहा है. इस गाने के वीडियो में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ खुशी दुबे और गरिमा दीक्षित नजर आ रही हैं. दोनों ही अभिनेत्रियों ने अपने देसी और वेस्टर्न लुक से ऐसा कहर बरपा रखा है कि देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे. खुशी दुबे और गरिमा दीक्षित के साथ प्रदीप पांडे चिंटू की केमिस्ट्री और रोमांस सुपर हाई है।

    इनके अलावा प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘दीदिया के देवर दिल ले गेल’ में खुशी दुबे, गरिमा दीक्षित, निशा सिंह, अनूप अरोड़ा, सचिन श्रीवास्तव, अमित राय, श्रेया राय मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता मनीष जैन, वेद प्रकाश तिवारी, अशोक पांडे हैं। वहीं, इसके राइटर और डायरेक्टर नीलमणि सिंह हैं। फिल्म ‘ईगो छैला पे दू गो लैला’ के इस गाने को आलोक कुमार ने गाया है. जहां इसके गीतकार पवन परदेसी, इंदु सोनाली और किरण साहनी हैं, वहीं इसका संगीत मधुकर आनंद ने दिया है। कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी ने की है।

    प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘दीदिया के देवर दिल ले गयल’ के इस सुपरहिट गाने ‘ईगो छैला पे दू गो लैला’ का वीडियो एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस गाने के वीडियो ने धमाल मचा दिया है. इस गाने के वीडियो को 506,499 से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि इसे 5 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts