spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस अंकुश से शादी और राजा से प्यार के बीच फसी, देखें वीडियो

    Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर अभिनेता अंकुश राजा (Ankush Raja) को उनकी बेहतरीन सिंगिंग और शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. जब भी उनका कोई गाना रिलीज होता है तो कुछ नया जरूर होता है. ऐसे में इस बार अंकुश राजा ने प्लेबैक सिंगर कल्पना के साथ धमाल मचा दिया है. दोनों की बेहतरीन आवाज के साथ म्यूजिक वीडियो ‘पियावा किरिया धारावे’ रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

    भोजपुरी गाने ‘पियावा किरिया धारावे’ का वीडियो अंकुश राजा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। इसमें देखा जा रहा है कि एक्ट्रेस रितु सिंह लव सेपरेशन का शिकार हो रही हैं. पहले उसे राजा से प्यार हो जाता है और बाद में उसकी शादी अंकुश से हो जाती है। इस वजह से वह बहुत परेशान होती है, जब अंकुश को शक होता है कि वह किसी और से बात कर रही है। इस पर एक्टर उन्हें सब कुछ सच बोलने की शपथ दिलाते हैं. अभिनेत्री, इस सब से परेशान, अपने माइक पर जाती है जहां वह एक बार फिर अपने पुराने प्यार राजा से मिलती है और रोती है और प्रेम अलगाव में कहती है कि उसका पति उसके बारे में सब कुछ जानने की कसम खाता है लेकिन केवल अपने बारे में। मैं कुछ नहीं बताता। इस दौरान दोनों स्टार्स के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

    गाने को एक रिच लोकेशन और रमणीय लोकेशन पर शूट किया गया है। इस गाने में अंकुश राजा और रितु सिंह की केमिस्ट्री मजेदार लग रही है और यह गाना देखने और सुनने में भी अच्छा है. वीडियो में एक्टर ने न सिर्फ बेहतरीन आवाज में इसे गाया है बल्कि उनके द्वारा की गई एक्टिंग भी कमाल की है. उनके इस वीडियो को करीब डेढ़ लाख व्यूज भी मिल चुके हैं. इसके साथ ही 13 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts