spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Brother Sister Live In Relationship: पति का साथ छोड़ भाई के साथ लिव इन में रहती है ये हीरोइन, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Brother Sister Live In Relationship: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नौटिक’ का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए करण मेहरा बीते दिन पत्नी निशा रावल और उनकी शादी को लेकर हुए विवादों के चलते सुर्खियों में आए थे. जिंदगी अब एक बार फिर करण मेहरा ने पत्नी से अलग होने के बाद गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बार करण मेहरा ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर चौंकाने वाली बातें कही हैं।
हाल ही में करण ने रोते हुए कहा था कि निशा उन्हें अपने बेटे से नहीं मिलने देती और अपने ही घर में एक गैर मर्द के साथ रह रही है. अब करण ने इस गैर-पुरुष का नाम उजागर किया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। करण मेहरा ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए. करण ने बताया कि उनकी पत्नी निशा का उनके राखी भाई रोहित साथिया के साथ विवाहेतर संबंध हैं। करण ने कहा कि निशा पहले रोहित साथिया को अपना भाई मानती थी, राखी बांधी थी, लेकिन अब निशा के उससे नाजायज संबंध हैं। इतना ही नहीं निशा और रोहित अपने-अपने घर में रहते हैं।

Also Read: पिंक बिकिनी में कहर ढा रही है नितिभा कौल, फोटो देखकर आप भी हो जाएंगे मदहोश

करण ने यह भी कहा कि रोहित, जिससे निशा का रिश्ता है, ने शादी में भाई होने के नाते निशा की बेटी को दान दिया था। अभिनेता ने कहा, “मुझे यह सब पिछले साल पता चला, लेकिन अगर मैंने उस समय कुछ कहा होता, तो लोग मुझ पर विश्वास नहीं करते। मुझे सबूत इकट्ठा करने में 14 साल लग गए। इतने साल मैंने लोगों से बात की, प्रत्येक को एकत्र किया। और हर सबूत।” कुछ बातें दोस्तों ने कही, कुछ किसी और ने और यह सब मेरे बेटे के सामने हुआ।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts