spot_img
Thursday, October 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Priyanka Chopra को लेकर मां मधु ने किया ये खुलासा, कहा- बचपन में उसके साथ… !

Priyanka Chopra : बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को ये मुकाम हासिल करने के लिए काफी मुश्किलों से जूझना पड़ा। एक समय था जब लोग उन्हें कदम कदम पर परेशान करते थे, उनके स्किन के रंग की वजह से प्रियंका के साथ भेदभाव करते थे। लेकिन आज प्रियंका ने सब को पीछे छोड़ दिया और बॉलीवुड में आज उनका वो मुकाम है जो शायद किसी एक्ट्रेस का नहीं है।

Priyanka Chopra को लेकर मां Madhu Chopra ने किया ये खुलासा, कहा- बचपन में उसे... !

आपको बता दें कि प्रियंका ने सिर्फ 18 साल की उम्र में ही मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। एक्ट्रेस ने कई बार रंगभेद के मुद्दे पर खुलकर बात की है और अपनी राय रखी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उनकी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने बताया कि जब वह छोटी थीं, तो कुछ लोग उनके रंग को लेकर उसका मजाक उड़ाते थे।

प्रियंका इस बात से रहती थी परेशान

Priyanka Chopra को लेकर मां Madhu Chopra ने किया ये खुलासा, कहा- बचपन में उसे... !

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बताया कि शायद बचपन में प्रियंका को पीटीएसडी (Post-Traumatic Stress Disorder) सदमा लगा होगा। क्योंकि जब वह बहुत छोटी थी, तो चोपड़ा परिवार में उसके पिता को छोड़कर हर कोई गोरा था और वह अपने पर पिता गई थी। बचपन में भी वह बहुत अच्छी दिखती थी और उसका रंग गेहूंआ था। लेकिन परिवार के कुछ लोग उसके रंग को लेकर ताना मारते थे और शायद यही बात प्रियंका के दिमाग में घर कर गई थी।

Priyanka Chopra को लेकर मां Madhu Chopra ने किया ये खुलासा, कहा- बचपन में उसे... !

वहीं मधु चोपड़ा ने बताया कि निक जोनस उन्हें तुरंत पसंद आ गए थे। शादी से पहले उन्होंने निक से अकेले में काफी देर बातचीत की थी, ताकि वह जान सके कि वह किस तरह के इंसान हैं। फिर बाद उन्हें लगा कि निक, प्रियंका के लिए बिल्कुल सही हैं और इसके बाद वह शादी के लिए राजी हो गईं।

Priyanka Chopra को लेकर मां Madhu Chopra ने किया ये खुलासा, कहा- बचपन में उसे... !

मधु चोपड़ा ने आगे कहा कि एक मुलाकात में चेहरा देखकर किसी को नहीं चुना जा सकता। इसलिए प्रियंका को ही अपने लिए सही हमसफर चुनना था।

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts