spot_img
Friday, October 17, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    ‘मेरी इजाजत की जरूरत नहीं…’, अरबाज खान की दूसरी शादी पर बोले पिता सलीम खान

    खान परिवार में एक नया सदस्य शामिल हो गया है. सलमान खान और सोहेल खान को नई भाभी मिल गई हैं. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम क्या बात कर रहे हैं. अरबाज खान एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गए हैं. मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान के साथ अरबाज ने निकाह कर लिया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं. अरबाज की शादी के बाद सलमान खान के बर्थडे का जश्न भी खान परिवार में देखने को मिला.

    इसी बीच पिता सलीम खान का अरबाज खान की शादी पर बयान सामने आया है. सलमान के भाई अरबाज की दूसरी शादी से उनके पिता सलीम को कोई एतराज नहीं है. सलीम खान का कहना है कि अरबाज अपने जीवन के अहम फैसले लेने के लिए पूरी तरह आजाद हैं. उन्होंने दूसरी शादी करके कोई गुनाह नहीं किया है. सलीम खान ने आगे कहा कि अरबाज की शादी को लेकर घर में भी किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की गई.

    मलाइका संग अरबाज के तलाक को हो गया 6 साल का वक्त

    बीती 24 दिसंबर को अरबाज ने शौरा से निकाह किया. मलाइका संग ब्रेकअप के बाद अरबाज ने खुद को एक नया मौका दिया है और वह फिर से शादी करके अपने नए जीवन की शुरुआत कर चुके हैं. मलाइका संग अरबाज के तलाक को 6 साल का वक्त हो गया है. हालांकि दोनों जरूरत के वक्त पर एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं. दोनों अपने बेटे के लिए एक साथ भी देखे जाते हैं.

    बता दें, मलाइका के बाद अरबाज खान का नाम इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ा था. अरबाज और जॉर्जिया ने एक-दूसरे को चार साल तक डेट किया था. हालांकि ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका. इसी साल जॉर्जिया ने अपने और अरबाज के ब्रेकअप की खबर पर मोहर लगाई थी. जॉर्जिया अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts