spot_img
Monday, October 7, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Pocket में Mobile रखने वालो Alert कहीं हो न जाए ये हादसा

दहशत में है हापुड़ का User और उसके परिवार वाले 

Hapur (यूपी)। यदि आप Mobile यूजर हैं और Mobile को अपनी Pocket में रखते हैं तो ये खबर आपको डरा सकती है। क्योंकि Hapur के रहने वाले दानिश के साथ जो हादसा हुआ है उसे सुनकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे। दरअसल, हापुड़ निवासी दानिश ने कुछ महीने पहले नामचीन Mobileकंपनी Vivo का एक मोबाइल खरीदा था। दानिश ने मोबाइल को पेंट की जेब में रखा हुआ था। बस ! इसी दौरान ऐसा कुछ हुआ कि उसकी जान पर बन आई। दानिश के साथ जो हुआ, उससे न सिर्फ वो घायल हो गया, बल्कि सोचने को मजबूर हो गया कि आखिर ऐसा हुआ तो हुआ कैसे ?

Pocket में रखे Mobile की फट गई बैटरी

दरअसल, दानिश की पेंट की Pocket में Mobile रखा था। इसी दौरान बैटरी गर्म होनी शुरू हो गई। जब तक दानिश कुछ समझ पाता बैटरी फट गई। इस हादसे में न सिर्फ दानिश की पैंट जल गई बल्कि मोबाइल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दानिश के पैर में भी चोट आई।

सेल्समैन से की शिकायत

दानिश ने बताया कि उसने महज कुछ महीने पहले ही ये मोबाइल खरीदा था। घटना की बाबत उसने हापुड़ के रेलवे रोड पर स्थित गुरुद्वारा मार्केट में स्थित दुकानदार से जाकर शिकायत की। दुकानदार ने कंपनी को भी इस घटना की जानकारी दी है।

ये भी देखें : धार्मिक रामलीला में धर्म से ‘अधर्म’, समिति की लापरवाही का VIDEO देखें

घटना के बाद से दहशत में परिवार

दानिश के परिवार में तकरीबन हर शख्स मोबाइल यूजर है। इस घटना के बाद से न सिर्फ परिवार के अन्य लोग दहशत में हैं, बल्कि उसके आस-पड़ोस में रहने वाले लोग भी इस आशंका में घबराए हैं कि कहीं उनके साथ ये घटना न हो जाए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts