spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Beer Benefits: बीयर पीने वालों के लिए खुशखबरी! वैज्ञानिकों ने ना पीने वालों को बताया नुकसान

Beer Benefits: अक्सर चेतावनी दी जाती है कि ‘शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है’ । लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि अगर अल्कोहॉल को सीमित मात्रा में लिया जाए तो सेहत को कुछ फायदे भी हो सकते हैं। दरअसल शराब कई तरह की होती है जैसे, Had Drink, Beer, Jin, Vodka आदि। इसी को लेकर हाल ही में एक रिसर्च की गई है जिसमें बीयर पीने वालों के लिए खुशखबरी हैं। वैज्ञानिकों का दावा  है कि हर रात बीयर पीने से Dimensia का खतरा कम हो सकता है। 

रिसर्च में क्या है ?

ऑस्ट्रेलियाई रिसर्चर्स ने 60 साल से ज्यादा उम्र के 25 हजार लोगों के पीने की आदतों को देखा और उस पर रिसर्च किया। रिसर्च में पाया कि जो लोग एक दिन में 946 ml बीयर पीते थे उनमें memory-robbing condition की तुलना एक तिहाई कम थी। जबकि ना पीने वालों को सबसे ज्यादा खतरे का सामना करना पड़ा।

Good Cholestrol बढ़ाती है

कम मात्रा में Alcohol के सेवन से अच्छा Cholestrol बढ़ता है। लेकिन अगर सच में लोगों ने सही जानकारी है तो ये रिसर्च सही हो सकती है। कुछ रिसर्च में ये भी पाया गया है कि Wine ही डिमेंशिया से बचा सकती है। ज्यादा मात्रा में शराब पीने से High Bloodpressure, Stroke, Liver Disease और कुछ तरह के कैंसर के साथ ही डिमेंशिया का खतरा भी बढ़ जाता है।  
लेकिन अगर का ज्यादा मात्रा में सेवन किया जाता है तो ये मस्तिष्क की कोशिकाओं के लिए जहर की तरह काम कर सकता है इसलिए ज्यादा मात्रा में शराब पीने से दिमाग के काम करने का तरीका बदल जाता है और शरीर को Vitamin Observe करने से रोकता है। 

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। यह जानकारी रिसर्च के आधार पर दी गई है, हम बीयर पीने की सलाह बिल्कुल नहीं देते हैं। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts