spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Best Footwear Collections: किस ड्रेस पर पहने कौन से जूते चप्पल, देखिए करीना कपूर का फुटवियर कलेक्शन

Best Footwear Collections: करीना कपूर के स्टाइल के क्या कहने, उनकी ड्रेस से लेकर उनके फुटवियर तक सब कुछ बेहद महंगा है। बहुत कम लोग जानते होंगे कि करीना कपूर Best Footwear Collections अपने फुटवियर पर हजारों रुपये खर्च करती हैं। आइए जानते हैं उनके कुछ ऐसे ही फुटवियर की कीमत के बारे में।

Kareena Kapoor Khan

करीना ने यहां बेज शेड का को-ऑर्ड सेट पहना है और इसके साथ उन्होंने Gucci ब्रांड की हील्स पहनी है। इस हील्स की कीमत 79 हजार रुपये है।

Kareena Kapoor Khan

ऑल डेनिम लुक एक बार फिर फैशन में है और करीना का यह डेनिम लुक भी बेहद स्टाइलिश है। इसके साथ करीना ने कोई सामान्य खच्चर नहीं पहना है, बल्कि यह फेदर बेड है। यह भी गुच्ची ब्रांड का है और इसकी कीमत करीब 75 हजार रुपये है.

Kareena Kapoor Khan

करीना को स्नीकर्स पसंद हैं और एयरपोर्ट पर वह इन्हें ही पहन नजर आती हैं। एक बार वह एयरपोर्ट पर ब्राउन लेदर जैकेट और ब्लैक जीन्स में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक लेदर स्नीकर्स पहने थे। ये स्नीकर्स Chanel ब्रांड के हैं और इनकी कीमत करीब 1.05 लाख रुपये है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts