spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Christmas 2023 Recipe: अपनी क्रिसमस पार्टी में ये कबाब करें शामिल, न्यू ईयर का मजा हो जाएगा दोगुना

    Christmas 2023 Recipe: क्रिसमस का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. अब इस मौके पर पार्टी Christmas 2023 Recipe जरूर होगी। इसकी तैयारियों में कुछ लोग जरूर शामिल हुए होंगे खासकर ईसाई धर्म के लोग क्योंकि उनका एक ही बड़ा त्योहार साल में एक बार आता है। इस मौके पर जमकर पार्टी होती है। मेहमानों के सत्कार के लिए लोग एक से बढ़कर एक व्यंजन बनाते हैं। कुछ लोगों ने तो मेहमानों की पसंद को ध्यान में रखते हुए मेन्यू भी तैयार कर लिया है। अगर इस बार आप मेन्यू में कुछ अलग और हेल्दी जोड़ना चाहते हैं तो फ्रूट कबाब एक बेहतरीन विकल्प है.

    कबाब बनाने की सामग्री

    सेब – 3 से 4
    कीवी- 3
    केले -3
    अनानास- 3
    ऑलिव ऑयल -3 चम्मच
    ब्राउन शुगर- 3 चम्मच
    नींबू का रस- 2 चम्मच
    शहद- 2 चम्मच
    नमक -स्वादअनुसार
    चाट मसाला- 2 चम्मच 

    कबाब बनाने की विधि

    सबसे पहले आपको सभी फलों को एक ही आकार में काटकर मैरीनेट करना है। मैरिनेड के लिए एक बाउल में चीनी, शहद, नींबू का रस, चाट मसाला और नमक डालें। – अब बाउल को ढककर कुछ देर के लिए रख दें. एक ग्रिल पैन में तेल गरम करें और सभी फलों को ग्रिल स्टिक पर डाल दें। फलों को ग्रिल स्टिक पर डालकर पैन में डालें, इसके बाद ढककर कुछ देर सुनहरा होने तक पकाएं, इसे प्लेट में निकाल लें, आपके फ्रूट कबाब तैयार हैं.

    सर्दियों के मौसम में यह फ्रूट कबाब न सिर्फ स्वाद बढ़ाएगा बल्कि सेहत को भी फायदा पहुंचाएगा. क्‍योंकि फ्रूट कबाब बनाने में जितने भी मेवे प्रयोग किए जाते हैं वे सभी अपने-अपने गुणों से भरपूर होते हैं. आप इसे हाउस पार्टी में जरूर शामिल करें, इसे खाने के बाद मेहमान बाकी खाने का स्वाद भूल जाएंगे।

    Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts