- विज्ञापन -
Home Lifestyle German Bridal Silver Payal: पिया के मन को खूब भाएगा ये ब्राइडल...

German Bridal Silver Payal: पिया के मन को खूब भाएगा ये ब्राइडल जर्मन पायल, दुल्हन के लुक में लगेगा चार चांद

473
German Bridal Silver Payal

German Bridal Silver Payal: महिलाओं को फाइल पहनना बहुत पसंद होता है खासकर एक दुल्हन अपनी शादी में यूनिक पायल पहनना पसंद करती है इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए हेवी ब्राइडल जर्मन पायल के डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बेहद German Bridal Silver Payal पसंद आएंगे। इस वेडिंग सीजन आप इस पायल को पहनकर अपने पैरों की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। इस जर्मन पायल की खासियत यह है कि आप इसे किसी भी कलर के लहंगे के साथ मैच कर सकती हैं या आपके पूरे ब्राइडल लुक को अट्रैक्टिव और यूनिक बना देगा। तो चलिए हेवी ब्राइडल पायल देखते हैं जो आपको जर्मन लुक में स्टाइलिश लुक भी देगा।

नीचे दिए गए हैं जर्मन ब्राइडल पायल के बेस्ट कलेक्शन

- विज्ञापन -

आपके सुंदर पैरों के लिए पायल के 15 सुंदर नए डिज़ाइन - DusBus

स्टाइलिश जर्मन पायल

अगर इस वेडिंग सीजन आप दुल्हन बनने वाली है तो यह वाले जर्मन पायल के कलेक्शन आप ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि ऊपर दिखाए गए जर्मन पायल आजकल सभी दुल्हनों को बहुत पसंद आ रहे हैं। अगर आप चाहे तो इस वेडिंग सीजन आप ही जर्मन पायल के इस कलेक्शन को ट्राई कर सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें :-महिलाओं को अपना दीवाना बना रहे हैं ये गोल्ड प्लेटेड पायल, बजट के अंदर पैरों को बनाएं खूबसूरत

 

पैरों की खूबसूरती ही नहीं, सेहत के लिए भी अच्‍छी है चांदी की पायल, जानिये कैसे

फैंसी जर्मन पायल

आज के मॉडर्न जमाने में हर दुल्हन भी चाहती है कि उनका पूरा लुक मॉडर्न दिखे। ऐसे में अगर आप जर्मन पायल के कलेक्शन अपनी शादी में रखती है तो आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लग जाएंगे। यह वाला पायल जो आप देख रहे हैं। इसको चैन डिजाइन में काफी खूबसूरत बनाया गया है जो आपके ब्राइडल लुक को कंप्लीट करेगा।

Party Wear Sterling Silver Anklet, 300gm

सिल्वर जर्मन पायल

अगर आपने मन बना लिया है कि इस वेडिंग सीजन में आपको जर्मन पायल के कलेक्शन ट्राई करना है, तो आप यह वाला पायल देख सकती है। पायल में घुंघरू पायल की शोभा को बढ़ा देते हैं। और एक ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए घुंघरू वाले पायल बहुत जरूरी होते हैं लेकिन अगर आपको घुंगरू वाले पायल यानी कि जर्मन डिजाइन में मिल जाए तो क्या बात होती है।

 

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -