spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Trending Multicolour Saree: एक बार फिर ट्रेंड में है मल्टी कलर साड़ी, अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को करें कॉपी

Trending Multicolour Saree: भारतीय संस्कृति में साड़ी का बेहद चालान है वही मल्टी कलर साड़ी Trending Multicolour Saree शुरू से चलता आ रहा है लेकिन नए जमाने के साथ नई नई साड़ियां आने के कारण मल्टीकलर साड़ियों का चलन बीच में थोड़ा कम हो गया था वहीं अब शुरू हो चुका है वही आलिया भट्ट Allia BHatt से लेकर शिल्पा शेट्टी तक इन साड़ियों को पहनना पसंद करती हैं वहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे multi-colored साड़ी लेकर आए हैं जिसे आप कैरी कर सकती हैं फंक्शन चाहे जो भी हो आप इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के मल्टी कलर साड़ी को जरूर कॉपी करें।

इन एक्ट्रेसेस के लुक को करें कॉपी

मल्टीकलर स्ट्राइप्ड सीक्वेंस वर्क वाली आलिया भट्ट की साड़ी भी बेहद खूबसूरत है, जिस तरह से आलिया ने इसे कैरी किया है वो और भी अच्छी लग रही है. आप चाहें तो इस तरह की साड़ी को किसी भी फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं, इससे आपको काफी एलिगेंट लुक मिलेगा।

कृति सेनन की मल्टी कलर साड़ी भी बेहद खूबसूरत है। कृति ने इसे ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ टीमअप किया है।

सब्यसाची की डिजाइन की हुई मल्टीकलर साड़ी दीपिका को खूब भा रही है। गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में कलरफुल पैचेज दिए गए हैं। इसके साथ ही दीपिका ने ब्लू सीक्विन बैकलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है जो लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा है।

मसाबा गुप्ता बेटी मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन की गई बहुरंगी साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। साड़ी पर बने अलग-अलग रंग के गुलाब बेहद आकर्षक लुक दे रहे हैं। आप चाहें तो इसे स्लीवलेस या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन की गई एक और बहुरंगी साड़ी को कंगना रनौत ने खूब कैरी किया है, इसे उन्होंने मैचिंग कोर्सेट ब्लाउज के साथ पहना है। आप भी इस खूबसूरत साड़ी को किसी फंक्शन में पहन सकती हैं।

यूं तो कई महिलाओं को मल्टी कलर की साड़ियां पसंद होती हैं, लेकिन अगर आप पूरी साड़ी में कलर नहीं चाहती हैं तो आप शिल्पा शेट्टी की तरह साड़ी कैरी कर सकती हैं। यह साड़ी बहुत ही सिंपल है, इसके बॉर्डर पर चेक प्रिंट है और बीच में यह पूरी तरह से प्लेन है, आप इसे ऐसी साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts