spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Alert: WhatsApp यूजर्स को भी कराना होगा KYC, फर्जी ID पर सिम लेने पर होगी जेल, जुर्माना भी लगेगा

Alert: बहुत से लोग क्या करते हैं कि SIM Card लेते वक्त या तो अपनी पहचान छिपा लेते हैं या फिर पहचान बताना ही नहीं चाहते हैं। लेकिन सिम कार्ड के साथ अपनी पहचान छिपाना अब बहुत महंगा पड़ने वाला है। अब फर्जी ID कार्ड पर SIM रखने पर आपको जेल हो सकती है और 50 हजार रुपये तक का जुर्मान भी भरना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर आप Whatsapp, S ignalया फिर Telegram पर भी अपनी पहचान छिपाकर किसी से चैट कर रहे हैं तो भी यही कानून लागू होगा और आपको जेल की सजा के साथ जुर्माना भी देना पड़ सकता है। =

Cyber Crime में आएगी कमीं!

सरकार का मानना है कि इस तरह के प्रावधान से Cyber Crime में कमी देखने को मिलेगी। टेलीकॉम बिल के सेक्शन 7 के सब-सेक्शन 4 में कहा गया है कि ग्राहकों को हर हाल में अपनी असली पहचान बतानी होगी। गलत पहचान देने या पहचान छिपाने के कारण जेल और 50,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है या फिर दोनों सजा हो सकती है। 

इसके अलावा ड्राफ्ट बिल में ये भी कहा गया है कि ऐसे मामले में पुलिस आपको बिना वारंट के भी गिरफ्तार कर सकती है और बिना कोर्ट के आदेश के जांच शुरू कर सकती है। बता दें कि सरकार की तरफ से हाल ही में कहा गया था कि सरकार ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है और ये अनिवार्य कर दिया है कि आगे चलकर यहां तक कि OTT प्लेटफार्मों जैसे Whatsapp-Signal के यूजर्स को भी KYC की औपचारिकताओं को पूरा करना होगा। टेलीकॉम बिल 6-10 महीनों में लागू हो जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts