spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Heater Bedsheet: कड़ाके की ठंड में भी नहीं पड़ेगी रजाई की जरूरत, बेड पर बिछाते ही बेडशीट आपको कर देगी गर्म

    Heater Bedsheet: भारत में कई राज्यों में कोहरे के साथ जबरदस्त ठंड पड़ रही है। इतनी सर्दी में हीटर की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है और बाहर जाने से तो तौबा ही कर लेते हैं। लेकिन हीटर के इस्तेमाल से बिजली की खपत भी ज्यादा होती है तो ऐसे में लोग इसे खरीदने से कतराते हैं। ऐसे में हम आपको ऐसी बेडशीट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी सारी टेंशन को खत्म कर देगी और कड़कड़ाती ठंड में आपको गर्म रखेगी।

    Shockproof Electric Bed Warmer

    Shockproof Electric Bed Warmer एक ऐसी बेडशीट है जो चलती तो बिजली से है लेकिन ज्यादा बिजली खपत नहीं करती है। सॉकेट की मदद से आप बेड को मिनटों में गर्म कर सकते हैं। हालांकि को लोगों के मन में सवाल होता है कि बेड पर बिछाने के बाद ऑन करते ही ये करेंट न लगा दे तो बता दें कि ये शॉकप्रूफ होती है और आप आराम से बिना डरे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दिखने में एकदम ब्लैंकिट जैसी लगती है लेकिन काम पूरा बेडशीट का करती है।

    इन बातों का रखें खास ध्यान

    दरअसल ये बेडशीट वॉटरप्रूफ भी है लेकिन इसे वॉशिंग मशीन में धोने की गलती न करें क्योंकि तार में पानी जाने के बाद ये हीटिंग करना बंद कर देगी। इसके अलावा ध्यान रहे कि बच्चे को बेडशीट पर अकेले न छोड़े क्योंकि अगर बच्चा तार खींच दे तो दुर्घटना हो सकती है।

    कितनी है इसकी कीमत

    अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 2 हजार रुपये के अंदर ये बेड वॉर्मर मिल जाएगा आप इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी मार्केट से खरीद सकते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts