spot_img
Friday, March 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Lava Blaze Curve 5G: 5 मार्च को एंट्री मारेगा लावा का नया 5G स्मार्टफोन, धमाकेदार होंगे फीचर्स, जानें डिटेल्स

Lava Blaze Curve 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा (Lava) जल्द ही अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको कई धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी 5 मार्च 2024 को अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G को बाजार में उतारने जा रही है.

Lava Blaze Curve 5G Features

आपको बता दें कि लावा के इस आगामी स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल जाएगा.

कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि कंपनी के इस आगामी फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा.

इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. वहीं इस स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज जैसे दो वैरिएंट्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी. ये बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक लावा ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को करीब 16 से 20 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो लावा का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts