spot_img
Sunday, February 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Lava Yuva 2 5G स्मार्टफोन देश में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स में क्या है खास

Lava Yuva 2 5G: देसी कंपनी लावा ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपनी Yuva Series का नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जो बजट रेंज में दमदार फीचर्स के साथ आये है।इसमें आपको बिंदास कैमरा और बड़ी बैटरी मिलती है। 5000mAh की बैटरी में यह 18W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन 50MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ है।आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स।

यह भी पढ़े: Nothing Phone में भी मिलेगा यह AI का कमाल का Feature, Nothing ने किया एलान!

Lava Yuva 2 5G फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.67-inch का HD+ Display मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।हैंडसेट में UNISOC T760 प्रोसेसर दिया गया है, जो बजट रेंज के हिसाब से अच्छा ऑप्शन है। डुअल कैमरा सेटअप वाले इस फोन में आपको बेहतरीन डिजाइन मिलने वाले हैं ।स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 700 Nits की है।फोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है,इतना स्टोरेज के बावज़ूद भी अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक स्टोरेज को एक्सपैंड कर सकते हैं।

Android 14 पर काम करता है। डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में 50MP के मेन लेंस और 2MP के सेकेंडरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेट है। वहीं फ्रंट कैमरा कंपनी ने 8MP का दिया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड Fingerprint भी दिया गया है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो और स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन में SA 5G और NSA 5G दोनों का सपोर्ट मिलता है, जो कुछ सस्ते फोन्स में गायब रहता है।

लावा आपको कम दाम में

लावा ने इस मॉडल को दो कलर ऑप्शन- मार्बल Black और मार्बल White में लॉन्च किया है।इसकी बॉडी में मार्बल जैसी फिनिश देखने को मिलती है।इसका प्राइस Rs9,499 है। इसे आप कंपनी की वेबसाइट और तमाम बड़े रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े: OnePlus Pad का ग्लोबल लॉन्च शुरुआती खरीदारों के लिए स्पेशल ऑफर

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts