spot_img
Sunday, December 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

LinkedIn Down: भारत के साथ कई देशों में ठप रहीं सेवाएं, 10 हजार से ज्यादा लोगों ने की शिकायत

LinkedIn Down: Microsoft की प्रोफेशनल सोशल साइट LinkedIn काफी देर तक ठप रही हालांकि अब सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। LinkedIn के डाउन होने की पुष्टि आउटेड डिटेक्टर साइट Downdetector.com ने भी की है। LinkedIn के डाउन होने की शिकायत 10,000 से अधिक यूजर्स ने की है जिनमें भारत के यूजर्स भी शामिल हैं।

क्या रही वजह?

Microsoft ने LinkedIn के डाउन होने को लेकर फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है। LinkedIn के यूजर्स को रात 10.30 बजे से दिक्कतें आने लगीं। यूजर्स ना लॉगिन कर पा रहे थे और ना ही कोई पोस्ट कर पा रहे थे। Microsoft ने LinkedIn के डाउन होने को लेकर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है। Downdetector के मुताबिक ज्यादातर लोगों ने वेबसाइट को लेकर शिकायत की है और कुछ यूजर्स ने एप को लेकर भी शिकायत की है। 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही Zoom के यूजर्स ने भी साइट डाउन होने की शिकायत की थी। करीब 40,000 यूजर्स ने कॉल ना कर पाने की शिकायत की थी। इसके लिए भी भारत समेत कई देशों के यूजर्स ने शिकायत की थी।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts