spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mosquito Killer: अब रात को नहीं बदलनी पड़ेगी करवट,ये डिवाइस पलक झपकते ही खत्म कर देगा मच्छरों की फौज

Mosquito Killer: अब गर्मियों में ही नहीं बल्कि सर्दियों में भी मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। इसलिए ठंड में मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी या फिर मॉस्किटो कॉइल का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में मच्छर आना तो रुक जाएंगे लेकिन उनका खात्मा नहीं हो पाता है। इसके लिए आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से मच्छर भी मर जाएंगे और आपको चैन की नींद भी आएगी। यानि अब रातभर करवटें नहीं बदलनी पड़ेगी। दरअसल जिस डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं इसे इको फ्रेंडली मॉस्किटो किलर डिवाइस कहा जाता है जो तुरंत मच्छरों को मारने का काम करता है। खास बात ये है कि इससे आपकी सेहत को भी नुकसान नहीं पहुंचता है।

इलेक्ट्रिक किलिंग लैंप के स्पेसिफिकेशन

बता दें कि इस डिवाइस का नाम Bug Zapper Mosquito and Fly Killer Indoor Light with Electric Killing Lamp Portable USB LED Trap है। ये डिवाइस दो यूनिट्स से तैयार होता है इसकी एक यूनिट लाइन का काम करती है और दूसरी सक्शन का काम करती है। ये डिवाइस ऑन होते ही मच्छरों को अपनी तरफ खींच लेता है और पलक झपकते ही सारे मच्छरों का खात्मा कर देता है। वैसे मच्छरों के अलावा ये कीड़े-मकोड़े को भी आराम से मार देता है।

इलेक्ट्रिक किलिंग लैंप की कीमत

एक बार जब ये डिवाइस ऑन कर दिया जाता है तो ऑन करने के बाद इसमें LED लाइट जलती है जो नाइट लैम्प का काम करती है। इसकी नीली लाइट से अट्रैक्ट होकर मच्छर पास आते हैं और ये डिवाइस फिर अपना काम करना शुरू कर देता है। अगर कीमत की बात करे तो इस शानदार डिवाइस की कीमत भी काफी कम है। इसे आप सिर्फ 689 रुपये में खरीद सकते हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts