spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Non ElectricGrelife Room Heater: दिनभर चलाएंगे तब भी खर्च नहीं होगी एक पैसे की बिजली, जानें हीटर की कीमत से लेकर खासियत तक सबकुछ

    Non Electric Grelife Room Heater: मैसम ने करवट बदल ली है और सर्दी की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में लोगों ने अपने गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए है। सुबह-शाम हो रही ठंड में रजाई के बिना गुजारा मुश्किल है। यहां तक कि लोगों ने गीजर के साथ-साथ हीटर का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। हालांकि सर्दी से तो राहत मिल रही है लेकिन बिजली बिल ने टेंशन बढ़ा रखी है। क्योंकि इन सबके इस्तेमाल से बिजली का बिल बढ़ जाता है।

    फिर गर्मी के मौसम की तुलना में सर्दियों में ज्यादा बिजली का बिल आने लगता है और इस ही वजह गीजर और हीटर का चलना माना जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पूरी दिन चलाने पर भी बिजली का बिल ना के बराबर आएगा।

    घर ले आएं ये रूम हीटर

    दरअसल ये Grelife 1500W PTC रूम हीटर है जो बिना बिजली खर्च के चलता है और कुछ ही देर में ठंडा कमरा भी गर्म हो जाता है। आप इस हीटर को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। खास बात ये है कि ये हीटर सूर्य की रोशनी से चार्ज होकर चलता है।

    Grelife 1500W रूम हीटर स्पेसिफिकेशन

    इस रूम हीटर की खासियत की बात करें तो ये एक सोलर हीटर (Solar Heater) है जो धूप से चार्ज होकर चलता है। आपको ये हीटर तीन मोड के साथ मिलता है। जिसे आप High-1500w, Low-1000w और Eco Mode के ऑप्शन से अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा आप जब इसे यूज करेंगे तो आपको बता भी नहीं चलेगा क्योंकि ये बिना किसी शोर के कमरे को गर्म कर देता है।

    Grelife 1500W PTC रूम हीटर की कीमत

    इस हीटर की कीमत पर गौर करें तो Grelife Room Heater के दाम थोड़े ज्यादा होते हैं लेकिन खासियत बाकी की तुलना में बेहतरीन है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं। जिसकी कीमत 6,500 रुपये है, हालांकि आपको इस पर कुछ डिस्काउंट भी मिल सकता है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts