spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Portable Hand Warmer: ठंड से कपकपाते हाथों को चुटकियों में मिलेगी गर्माहट, मोबाइल की तरह होगा चार्ज

Portable Hand Warmer: ठंड का मौसम आ चुका है और कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। सुबह और रात के समय तो ठंडी हवाओं के साथ ठंड बढ़ जाती है और इससे बचने के लिए लोग स्वेटर और जैकेट की मदद से शरीर को ठंड से तो बचने का काम करते हैं लेकिन हाथ ठंडे ही रहते हैं। भले ही कितने भी अच्छे या मोटे ग्लव्स भी पहनें तो छोटे-छोटे काम के लिए ग्लव्स को उतारना पड़ जाता है। ऐसे में हम आपको ऐसी सस्ती डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके कपकपाते हाथों को ठंड से बचा के रखेगी। इस डिवाइस की कीमत 400 रुपये से भी कम है। दरअसल इस डिवाइस का नाम है हैंड वॉर्मर।

पोर्टेबल हैंड वॉर्मर

दरअसल ये पोर्टेबल हैंड वॉर्मर बिल्कुल एक टॉय की तरह नजर आता है और ये इतना छोटा है कि इसको जेब या बैग में आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस डिवाइस के बीच में टेडी बियर नजर आता है जो बिल्कुल खिलौने जैसा लगता है और बीच में लाइट भी जलती है जो नाइट बल्ब का काम करती है। इस डिवाइस से चुटकियों में हाथ को गर्म किया जा सकता है।

Portable Hand Warmer के फीचर्स

Benn Hand Portable Hand Warmer के फीचर्स की बात करें तो इसमें दो मोड मिलते हैं, एक लो और दूसरा हाई। लो में यूजर को 45 से 50 डिग्री तक का टेम्परेचर मिलेगा और हाई स्पीड में 50 से 55 डिग्री तक टेम्परेचर मिलता है। आपको इसमें 2400mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है जो करीब 3.5 घंटे में फुल चार्ज होती है और इसके बाद आप इसे 6 से 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Portable Hand Warmer की कीमत

Benn Hand Portable Hand Warmer की कीमत 899 रुपये है लेकिन अमेजन पर फिलहाल डिस्काउंट के तहत 399 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानि आपको इस डिवाइस पर 56 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है हालांकि आप चाहें तो ऑफलाइन मार्केट से भी इसे खरीद सकते हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts