spot_img
Wednesday, September 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

200MP कैमरे के साथ दस्तक देगा Samsung Galaxy Z Fold 6, जानें कैसे होंगे फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 6: सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) ने कुछ ही समय पहले भारतीय मार्केट में अपना एक फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphones) सीरीज को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को बाजार से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. ऐसे में जानकारी के अनुसार कंपनी अब अपने इस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड मॉडल पर काम कर रही है. इसके अलावा माना जा रहा है कि ये नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 6 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ दस्तक दे सकता है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 Specs

आपको बता दें कि इस आगामी स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और यह एफ/1.7-अपर्चर, एएफ और ओआईएस के साथ 1/1.3-इंच सेंसर भी लेकर आ रहा है. इसके अलावा इसमें आपको करीब 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. ये डिस्प्ले करीब 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा.

वहीं पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में भी 5000एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी जो फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. वहीं ये फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. इसके अलावा ये फोन एक पॉवरफुल प्रोसेसर से लैस हो सकता है.

क्या होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल सैमसंग (Best Samsung Smartphones) ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इस फोन को करीब 80 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं ये कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल भी साबित हो सकता है.

ऐसे में अगर आप भी कोई नया फोल्डेबल स्मार्टफोन (Best Flip Smartphones 2024) खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब तीन रंगों के ऑप्शन के साथ बाजार में उतार सकती है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts