spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Smart TV Sale: पूरे 61 परसेंट डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी खरीदने का मिल रहा मौका, जल्दी करें

    Smart TV Sale: सर्दियों में रजाई किसे पसंद नहीं होता है। घर से निकलने की तो हालत ही नहीं होती है किसी की और अगर बात बाहर मूवी या फिर घूमने की हो तो भई तौबा-तौबा। लेकिन अगर आप सर्दियों में घर बैठे बड़े पर्दे पर फिल्मों और टीवी सीरीज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अमेजन के ऑफर्स जरूर चेक कर लें। साल के आखिर में सेल में टॉप ब्रांडों के स्मार्ट टीवी पर 50 परसेंट तक की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं बल्कि इन स्मार्ट टीवी पर 3 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस और 2 हजार रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। तो जान लें कौन से हैं वो टीवी…

    Coocaa 32 inches HD Ready Smart Android TV

    दरअसल ये टीवी इस साल लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 32 इंच का टीवी है जिसकी कीमत वैसे तो सिर्फ 27,999 रुपये है लेकिन अगर फिलहाल मिल रहे ऑफर की बात करें तो 61 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में इस टीवी को 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता हैं। बात करें तो इस टीवी में एचडी डिस्प्ले दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI, 2 USB पोर्ट दिए गए हैं।

    LG 43 inches 4K Ultra HD Smart LED TV

    देखा जाए तो इस साल एलजी के कई स्मार्ट टीवी लॉन्च हुए और इस सीरीज में 43 इंच, 55 और 65 इंच के टीवी लॉन्च किए गए थे। 43 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 49,990 रुपये है लेकिन डील में 38 परसेंट का डायरेक्ट डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद आप इसे 30,990 रुपये में खरीद सकते हैं। टीवी के डिस्प्ले की बात करें तो 4K अल्ट्रा एचडी क्वालिटी का है। इस टीवी में 4K स्केल है जिससे नॉन 4K कंटेंट को भी 4K वीडियो क्वालिटी में देखा जा सकता है। इस टीवी में AI साउंड और 20W साउंड आउटपुट दिया गया है और Alexa बिल्ट इन है।

    Sony Bravia 55 inches 4K Ultra HD Smart TV

    ये सोनी का सबसे महंगा 55 इंच का टीवी है जिसकी कीमत 2,49,900 रुपये है लेकिन डील में 48 परसेंट डिस्काउंट के बाद 1,29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। टीवी का डिस्प्ले 4के अल्ट्रा एचडी है और रिफ्रेश रेट भी बाकी टीवी के मुकाबले 120 हर्ट्ज़ ज्यादा है। डिस्प्ले की तस्वीर को ज्यादा क्लियर बनाने के लिए इसमें XR कॉग्निटिव प्रोसेसर दिया गया है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts