spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Vu ने लॉन्च किया अपना नया टीवी, 55 इंच की स्क्रीन और धाकड़ फीचर, इसके आगे लोग Sony और LG गए भूल

Vu: बाजार में एक से एक बढ़कर टीवी मौजूद हैं। इसी कड़ी में Vu Cinema TV 2024 नया स्मार्ट टीवी लॉन्च हुआ है। ये धाकड़ टीवी यूएई, कतर, अफ्रीका और बहरीन का बड़ा ब्रांड है, अब ये भारत में फ्लिपकार्ट और रिटेलर्स स्टोर पर भीa उपलब्ध है। Vu स्मार्ट टीवी 50W ट्यूब स्पीकर के साथ आएगा। इसके   43 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 25,999 रुपये और  55 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है।

नए टीवी में साइड फायरिंग स्पीकर्स दिए गए हैं

टीवी बेस्ट वॉइस क्लैरिटी के साथ आएगा। इसमें थियेटर जैसी पिक्चर और साउंड क्वॉलिटी मिलेगी। टीवी में नई एयरप्ले कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे आईफोन यूजर मोबाइल फोन से टीवी को कनेक्ट कर पाएंगे। नए टीवी में साइड फायरिंग स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी में नेटफ्लिक्स और यूट्यूब दिया गया है।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

टीवी कटिंग एज फीचर्स के साथ आता है

कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स का टिकट और स्नैक्स पर खर्च होने वाला पैसा बचेगा। टीवी में ड्यूल बैंड वाई-फाई सुविधा दी गई है। Vu वॉइस रिमोट में एक सिनेमा मोड और क्रिकेट मोड दिया गया है। टीवी में क्रिकेट देखने के लिए अलग खास तरह का मोड दिया गया है। इससे परफेक्ट डायलॉग क्लैरिटी मिलती है। टीवी में पावरफुल 50W पावर आउटपुट दिया गया है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। टीवी कटिंग एज फीचर्स के साथ आता है। साथ ही स्टनिंग 4K IPS डिस्प्ले दिया गया है।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts