spot_img
Tuesday, September 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Water Heyser Offer: बेहद सस्ती कीमत में बिक रहा AC डिजाइन वाला ये वाटर हीटर, धड़ल्ले से हो रही बिक्री

Water Heyser Offer: भारत में फिलहाल कुछ ही हफ्तो की ठंड बची है। इस सीजन में वॉटर हीटर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और गीजर ऐसा एप्लायंस है, जिसकी जरूरत 12 महीने होती है। वैसे भी फिलहाल फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल चल रही है जहां गीजर को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। हाल ही में HAVELLS ने 25L वाला वॉटर गीजर लॉन्च किया है जिसका नाम ORIZZONTE है। ये गीजर दिखने में बिल्कुल AC की तरह लगता है लेकिन असल में गीजर है। अगर आप खरीदना चाहते हैं तो काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

HAVELLS 25 L Storage Water Geyser पर डिस्काउंट ऑफर

बता दें कि वैसे तो HAVELLS 25 L Storage Water Geyser की लॉन्चिंग प्राइज 25,990 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 16,870 रुपये में सेल के लिए लिस्ट किया गया है। उसके बाद बैंक ऑफर्स भी है जिससे गीजर की कीमत काफी कम हो जाएगी।

HAVELLS 25 L Storage Water Geyser पर बैंक ऑफर्स

HAVELLS 25 L Storage Water Geyser को खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है जिसके बाद गीजर की कीमत 15,370 रुपये हो जाएगी।

HAVELLS 25 L Storage Water Geyser

आपको बता दें कि HAVELLS 25 L Storage Water Geyser को चार स्टार रेटिंग मिलती है जो 10 मिनट में पानी को गर्म कर देता है। खास बात है कि ये रिमोट कंट्रोल के साथ आता है जहां आप आराम से गीजर को कंट्रोल कर सकते हैं।   

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts