spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Wifi Router Trick: इन टिप्स से बढ़ जाएगी वाई-फाई की 4 गुना स्पीड़,पलक झपकते ही HD वीडियो भी होंगे डाउनलोड

    Wifi Router Trick: अगर आपके घर का वाईफाई ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है तो आपको रिचार्ज पर नहीं बल्कि राउटर की पोजिशनिंग पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि कई बार जब आप इसे काफी नीचे प्लेस कर देते हैं तो कनेक्टिविटी पूरे घर में नहीं पहुंच पाती है। इसलिए आपको राउटर को थोड़ी ऊंचाई पर रखना जरूरी हो जाता है।

    वाईफाई की स्पीड कैसे बढ़ाएं

    अगर वाईफाई के राउटर की स्पीड लगातार कम होती जा रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए राउटर के पिछले हिस्से में एक पावर बटन दिया जाता है। अगर बार-बार इंटरनेट फ्लकचुएट कर रहा है तो आपको इस पावर बटन को ऑन ऑफ करके देखना चाहिए क्योंकि ज्यादातर मामलों में इसी से इंटरनेट सही हो जाता है।

    इसके अलावा वायरिंग में कई बार दिक्कत आ जाती जिस वजह से भी इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में आपको राउटर के पिछले हिस्से में लगे हुए पावर केबल के साथ ही इंटरनेट केबल को भी चेक कर लेना चाहिए उससे इंटरनेट की स्पीड पहले जैसी हो जाती है।
    आपको ऐप में वाईफाई ऑप्टिमाइजेशन का ऑप्शन मिल जाता है और आपके राउटर की स्पीड अगर कम हो चुकी है तो आप ऑप्टिमाइजेशन एक्टिवेट करके भी स्पीड बढ़ा सकते हैं। आपको इस प्रोसेस में भी ज्यादा समय नहीं बल्कि मिनटों का समय ही लगेगा।
    अगर आपको अपने वाईफाई में कई दिनों से स्पीड की दिक्कत आ रही है तो आप रीबूट ऑप्शन चुन सकते हैं जो आपको ऐप में मिल जाता है। जिससे आप वाईफाई राउटर को रिफ्रेश कर इसकी स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts