spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mother’s Day 2023: मदर्स डे पर मां को दे सकते हैं ये स्मार्ट गिफ्ट, हमेशा रहेगा पास रहने का एहसास

    Mother’s Day 2023: मदर्स डे पर आप अपनी मां को स्मार्टफोन, ईयरबड, स्मार्टवॉच, ब्लूटथ स्पीकर के साथ और भी कई सारे गिफ्ट दे सकते हैं। जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं। तो चलिए देख लेते हैं कि लिस्ट में क्या कुछ है खास…

    Boat Xtend स्मार्टवॉच

    बोट की ये सस्ती स्मार्टवॉच अमेजॉन से 2,799 रुपये में खरीदी जा सकती है। जो बजट में भी है और मां के लिए परफेक्ट गिफ्ट भी हो सकती है। इस वॉच में 1.6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है और 50 से भी ज्यादा वॉच फेस उपलब्ध हैं। साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 और स्लीप मॉनिटर भी हैं।

    Jabra Elite 4 एक्टिव

    जबरा की ईयरबड ANC फीचर के साथ आती है। जबरा ने इसमें क्वालकॉम QCC 3050 ब्लूटूथ चिपसेट दिया है जो आपको ब्लूटूथ मल्टी पॉइंट, गूगल फास्ट पेयर, माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स देता है। जबरा एलीट 4 ऐक्टिव को आप ई-कॉमर्स साइट अमेज़न से 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

     

    यह भी पढ़ें :-भारत में इस दिन शुरू होगी पोको के स्मार्टफोन की सेल, मिलेगा 7k तक का डिस्काउंट

     

    Echo Show स्मार्ट स्पीकर

    ये स्मार्ट स्पीकर आसानी से कैरी किया जा सकता है क्योंकि इसका साइज सिर्फ 5.5 इंच होता है। इतना छोटा कि इसे आप अपनी पॉकेट में रखकर कहीं भी जा सकते हैं। Echo Show स्मार्ट स्पीकर की कीमत 8,999 रुपये है और इनकी खासियत है कि ये अलेक्सा को भी सपोर्ट करता है।

    Google Pixel बड्स ए-सीरीज

    इस साल के Google I/O में, गूगल असिस्टेंट और वायरलेस चार्जिंग केस शामिल हैं। Pixel Buds A-Series को आप Amazon ई-कॉमर्स साइट से केवल 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस वर्ष के Google I/O में, आपको 15 घंटे का म्यूजिक प्ले बैक के साथ चार्जिंग केस मिलेगा। इसके अलावा, आप इस ईयरबड को एक टैप से कंट्रोल कर सकते हैं।

     

    यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts